अररिया: साक्षर भारत प्रेरक संघ के पुनर्गठन को लेकर रानीगंज प्रखंड इकाई की बुधवार को कलावती मध्य विद्यालय के छात्रावास में वरिष्ठ साक्षरता कर्मी श्यामानंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड प्रेरक संघ के पुनर्गठन, संघ संचालन के लिए नियमावली बनाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी.
इसके उपरांत 15 सदस्यीय प्रखंड कार्यकारिणी का गठन किया गया. बैठक के दौरान सर्व सम्मति से शशि कुमार मरीक का अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी के रूप में चयन किया गया.
शंभु कुमार सिंह सचिव, गैबुन निशा उप सचिव, नीलम कुमारी उपाध्यक्ष, राजकुमार मंडल व आभाष कुमार भगत संयोजक, रूपेश कुमार राय कानूनी सलाहकार बनाये गये. सात लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. बैठक में इश्तियाक आलम, शंभु कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सरिता देवी, अनिल कुमार मंडल, सुभाष चंद्र सिंह, गोविंद पोद्दार, रूपेश राय, बिहारी लाल, गैबुन निशा, मंजरी कुमारी, सचिता कुमारी, मो शहजाद आलम, रमण कुमार, राज कुमार, प्रमोद कुमार आदि शामिल थे.