फोटो:4-प्रतिनिधि, अररियामुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्रा विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन करेंगे. इसके लिए छात्र-छात्राओं के दल को सोमवार को पटना के लिए रवाना किया गया. छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा कार्यालय से डीपीओ माध्यमिक डॉ आरिफ हुसैन ने रवाना किया. मौके पर एआरपी राजीव रंजन सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. ज्ञात हो कि जिले के 25 छात्र व 25 छात्राओं का विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए चयन किया गया है. छात्र-छात्राओं के साथ दो पुरुष शिक्षक व दो महिला शिक्षक पटना गये हैं. डीपीओ (माध्यमिक) ने जानकारी दी कि बिहार विधानसभा की कार्यवाही के अवलोकन के लिए उच्च विद्यालय मलहरिया की 15 छात्रा, जाकीर अकादमी डेहटी की 10 छात्रा, राम लाल उच्च विद्यालय हरिपुर से 10 छात्र व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय से 15 छात्रों का चयन किया गया था. ये सभी बच्चे 21 अप्रैल को बिहार विधान सभा के कार्यवाही का अवलोकन करेंगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष व जिले के सभी विधायकों के साथ बच्चे दोपहर का भोजन करेंगे. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को तारामंडल दिखाने का भी निर्देश दिया गया है. छात्र-छात्राओं के साथ रामलाल उच्च विद्यालय के शिक्षक तेज बहादुर सिंह, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के अबू कमर जिया, जाकिर अकादमी की शिक्षिका आफशां बानो व उच्च विद्यालय मलहरिया की समर फातमा भी पटना गयी हैं.
छात्र-छात्रा पटना रवाना, देखेंगे विधानसभा की कार्यवाही
फोटो:4-प्रतिनिधि, अररियामुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्रा विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन करेंगे. इसके लिए छात्र-छात्राओं के दल को सोमवार को पटना के लिए रवाना किया गया. छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा कार्यालय से डीपीओ माध्यमिक डॉ आरिफ हुसैन ने रवाना किया. मौके पर एआरपी राजीव रंजन सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement