Advertisement
किशनगंज : अगलगी में चार झुलसे, एक बच्चे की मौत
कन्हैयाबाड़ी: शुक्रवार की रात कोचाधमान थाना क्षेत्र के बगलबाड़ी पंचायत के सिंघिया चकंदरा में अचानक आग लग गयी. इसमें चार परिवार के चार घर जल कर राख हो गये. इस दौरान चार लोग झुलस गये जिसमें से एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. सभी को किया गया सिलीगुड़ी रेफर देर रात होने […]
कन्हैयाबाड़ी: शुक्रवार की रात कोचाधमान थाना क्षेत्र के बगलबाड़ी पंचायत के सिंघिया चकंदरा में अचानक आग लग गयी. इसमें चार परिवार के चार घर जल कर राख हो गये. इस दौरान चार लोग झुलस गये जिसमें से एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
सभी को किया गया सिलीगुड़ी रेफर
देर रात होने के कारण सभी अपने अपने घर में गहरी नींद में थे. इस कारण मो सईदुल 33 वर्ष, उसकी पत्नी तजेरा खातून 26 वर्ष, पुत्र इम्तियाज पांच वर्ष व एहतियाज तीन वर्ष जब तक नींद से जागते उससे पूर्व आग की लपटें घर के चारों तरफ फैल चुकी थी. सभी आग की चपेट में आ गये और बुरी तरह झुलस गये. परिवार के अन्य परिजनों की चीख पुकार सुन ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे व काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक उक्त चारों व्यक्ति की स्थिति नाजुक हो चुकी थी. ग्रामीण चारों को तत्काल किशनगंज मेडिकल कॉलेज ले गये. जहां से सभी को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. इस दौरान पांच वर्षीय इम्तियाज की मौत हो गयी, जबकि पत्नी तजकेरा खातून बेहोश ही थी.
दो लाख की संपत्ति राख
अगिA पीड़ितों में मो सामेद, मो फयिजुल हक, मो मुजीबुर्रहमान, अमजुल, नुरुल, बरकतुल्ला आदि ने बताया कि घर के सभी जरूरी सामान, बिछावन व कागजात जलने के साथ-साथ खाद्य सामग्रियों में धान, चावल, गेहूं सहित लगभग दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. वहीं ग्रामीणों में शीश मोहम्मद व असफाक आलम ने बताया कि अगिAशामक के 101 तथा एंबुलेंस के 102 नंबर पर लगातार डायल किया गया किंतु कॉल रिसीव नहीं किया गया. जिस कारण न तो आग को बुझाने हेतु अगिAशामक दस्ता का सहयोग मिला और न ही गंभीर रूप से आग में झुलसे चारों रोगियों को ले जाने हेतु एंबुलेंस ही नहीं मिल पाया. वहीं गांव के दूसरे छोर पर बसे नूर इस्लाम के एक रसोई घर में रात्रि के लगभग 1.25 बजे आग लग गयी. सूचना पाकर पंचायत के मुखिया नूर इसलाम नूरी व जदयू अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मो रफीक आलम तथा इबादुर आदि सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement