22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 24 को शिक्षक कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे

अररिया : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ नियोजित शिक्षकों के मांगों के समर्थन में आगामी 24 अप्रैल को एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल (टोकन स्टाइक) पर रहेंगे व 25 अप्रैल को जिले के सभी शिक्षक सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे. जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसके बावजूद भी सरकार मांगों की […]

अररिया : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ नियोजित शिक्षकों के मांगों के समर्थन में आगामी 24 अप्रैल को एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल (टोकन स्टाइक) पर रहेंगे व 25 अप्रैल को जिले के सभी शिक्षक सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे. जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसके बावजूद भी सरकार मांगों की पूर्ति नहीं की तो आगामी चार मई से मांगों के समर्थन में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

जिलाध्यक्ष श्री कुद्दुस ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान, सेवा शर्त, स्थानांतरण आदि मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की गयी थी. भूख हड़ताल के उपरांत संघ के सभी पदाधिकारी व शिक्षक प्रतिनिधियों से सहमति के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष ब्रज नंदन शर्मा ने अगले चरण की घोषणा की गयी है.

जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस व प्रधान सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जिले के तमाम शिक्षकों को कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है. संघर्ष को सफल बनाने के लिए जिला संघ द्वारा सभी आंचल के अध्यक्ष व सचिव तथा कार्य समिति के पदाधिकारियों की आपात बैठक 19 मई को संघ भवन अररिया में बुलायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें