13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनजागरण शक्ति संगठन ने किया मजदूर सत्याग्रह

फोटो:12-सत्याग्रह के दौरान उपस्थित मजदूर सिकटी. अनियमितता के विरोध में जनजागरण शक्ति संगठन के बैनर तले शुक्रवार को कामायनी गोस्वामी आशिष रंजन के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय गेट पर मजदूर सत्याग्रह का आयोजन किया गया. मजदूर सत्याग्रह के तहत आधार कार्ड, इंदिरा आवास, मनरेगा सहित सरकारी योजना में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार, रिश्वत खोरी का […]

फोटो:12-सत्याग्रह के दौरान उपस्थित मजदूर सिकटी. अनियमितता के विरोध में जनजागरण शक्ति संगठन के बैनर तले शुक्रवार को कामायनी गोस्वामी आशिष रंजन के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय गेट पर मजदूर सत्याग्रह का आयोजन किया गया. मजदूर सत्याग्रह के तहत आधार कार्ड, इंदिरा आवास, मनरेगा सहित सरकारी योजना में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार, रिश्वत खोरी का मामला उठाया गया. मजदूर सत्याग्रह का नेतृत्व कर रही कामायनी गोस्वामी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा बिना रिश्वत कोई काम नहीं किया जाता. मनरेगा सहित अन्य सभी योजनाओं में व्याप्त अनियमितता का विरोध किया गया. कामायनी गोस्वामी द्वारा बीडीओ से मिल कर सारी बातें रखीं. इस मौके पर बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि उनके कार्यकाल में किसी भी योजना में पारदर्शिता बरती जाती है. यदि किसी भी कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है वे इसके बारे में लिखित में शिकायत करें. इसके उपरांत बीडीओ श्री चक्रवर्ती ने सत्याग्रह कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप चुप रहेंगे तो बिचौलिया और दलाल इसका लाभ उठायेगा. उन्होंने कहा आधार कार्ड का काम प्रखंड में बंद हो चुका है. इसके साथ ही कन्या विवाह योजना में लाभुकों को सीधे हाथों हाथ चेक दिया जाता है. जबकि राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कोई रिश्वत की शिकायत हो तो उनके कार्यालय में मिले. इंदिरा आवास संबंधी शिकायत की जांच में अपने-अपने स्तर से ही करता हूं. मौके पर जनजागरण शक्ति संगठन के वरीय सदस्य रंभा देवी, राधा देवी, दीप नारायण पासवान, सुखदेव पासवान, देव नारायण, देवानंद निषाद, राजकुमार सहित दर्जनों महिला व पुरुष सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें