36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से लाखों का नुकसान

अरियरी : अरियरी प्रखंड के चोढ़ दरगाह पंचायत क्षेत्र के कोइंदा गांव निवासी बौधु महतो व बाल्मिकी महतो के घर में भीषण अगलगी में अनाज, कपड़ा सहित घर के अंदर रखी तमाम चीजें जल कर राख हो गया. हादसे में पीड़ित परिवार के सामने रोटी व कपड़ा की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है. पारिवारिक […]

अरियरी : अरियरी प्रखंड के चोढ़ दरगाह पंचायत क्षेत्र के कोइंदा गांव निवासी बौधु महतो व बाल्मिकी महतो के घर में भीषण अगलगी में अनाज, कपड़ा सहित घर के अंदर रखी तमाम चीजें जल कर राख हो गया. हादसे में पीड़ित परिवार के सामने रोटी व कपड़ा की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है.
पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार के यहां खाना बनाने के क्रम में आग सही ढंग से ठंडा नहीं हो पाया था. परिणाम स्वरूप गुरुवार के 11 बजे लगभग दिन में पूरे घर में आग लग गयी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का असफल प्रयास किया गया, परंतु भीषण आग के कारण अग्निशमन को बुला कर आग पर काबू पाया गया, परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी.
बताते चले कि पीड़ित बौधु महतो की बिटिया की शादी 28 अप्रैल को तय है, परंतु इस हृदय विदारक घटना क्रम में दुल्हन के चुनरी सहित तमाम जेवर, कपड़ा व पैसा जल कर राख हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया सरफराज आलम ने स्थानीय सरपंच मो. वहाब के हाथों निजी तौर पर 3000 रुपया राशि सहायता के रूप में दिया. वहीं आपदा प्रबंधन कोष से स्थानीय डीलर के माध्यम से 50-50 किलो चावल व गेहूं दोनों पीड़ित परिवार को देने की बात कही.
वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय राजस्व कर्मचारी विलास सिंह ने दोनों पीड़ित परिवार को 4250 रुपये नगद राशि आपदा कोष से देने की बात कही. इस मौके पर स्थानीय मुखिया सरफराज आलम, सरपंच मो. वहाब, राजस्व कर्मचारी विलास सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता परशुराम यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें