आत्मन कक्ष में हुई बैठक की जानकारी देते हुए एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि आधार कार्ड योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि कार्ड बनाने के एवज किसी प्रकार की राशि नहीं ली जानी है. शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने के लिए जिले में पांच एजेंसियों आइएपी, नेल्सन, सॉफ्टएज, एसजीएस व लोक कल्याण को अधिकृत किया गया है. अन्य कोई एजेंसी कार्ड बनाये, तो तुरंत जानकारी दी जाये. कब्रिस्तान घेराबंदी की समीक्षा करते हुए डीएम ने स्वीकृत कब्रिस्तानों में से जिनकी घेराबंदी हो चुकी है उनकी सूची के अलावा उन कब्रिस्तानों की भी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिनकी घेराबंदी का प्रस्ताव है.
बताया गया कि डीएम ने अधिकारियों से खरीदे गये धान के स्टॉक के सत्यापन का निर्देश देते हुए कहा कि गड़बड़ी पाये जाने पर अविलंब कार्रवाई करें. बैठक में एमडीएम योजना के संचालन पर संतोष जताया गया साथ ही भूमि बंदोबस्ती के कुछ मामलों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में एडीएम मुनि लाल जमादार, डीडीसी अरशद अजीज, जिला योजना पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, डीपीओ कारी महतो, डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही, डीसीएलआर विकास कुमार, एमडीएम पदाधिकारी सुभाष गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम, जिला कल्याण पदाधिकारी मुनव्वर अंजुम के अलावा धीरेंद्र मिश्र, प्रदीप कुमार, तारानंद महतो वियोगी, नीरज नारायण पांडे व महेश प्रसाद आदि अधिकारी भी उपस्थित थे.