अररिया . जिले के सात स्काउट व एक गाइड राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होंगे. माह अक्तूबर में राष्ट्रपति द्वारा इन्हें सम्मानित किया जायेगा. भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त सह मैसेंजर ऑफ पीस को-ऑर्डिनेटर बिहार बैद्यनाथ प्रसाद साह ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति अवार्ड स्काउट की परीक्षा झारखंड स्थित मधुपुर में आयोजित की गयी थी. इसमें पूरे ईस्टर्न रिजन के अलावा बिहार के 90 स्काउट इस परीक्षा में शामिल हुए थे.
बिहार से 11 स्काउट ही परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, जिसमें अररिया जिले के सात शामिल हैं. उत्तीर्ण स्काउट में सुशांत गौरव, सुमित कुमार झा, अविनाश कुमार, सौरभ रंजन, मो अरशद, राजू कुमार, मंटू कुमार शामिल है. वहीं राष्ट्रपति अवार्ड गाइड की परीक्षा पश्चिम बंगाल के गंगा नगर में आयोजित की गयी थी. बिहार की 43 गाइड इस परीक्षा में शामिल हुए जिसमें पांच गाइड अररिया जिले की थी.
इसमें मात्र एक गाइड बालिका उच्च विद्यालय की छात्र मेधा कुमारी उत्तीर्ण हुई. सफलता पर जिला संस्था के अध्यक्ष सह जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला मुख्य आयुक्त राजेंद्र सिंह, जिला आयुक्त श्री कुमार ठाकुर व सुनयना ठाकुर, जिला संगठन आयुक्त बैद्यनाथ साह, जिला सचिव अरविंद कुमार भारती, सहायक सचिव सुनील कुमार वर्मा ने सभी उत्तीर्ण स्काउट गाइड को बधाई दी है.