महा अष्टयाम में भारत व नेपाल से दो दर्जनों से अधिक पुरुष व महिला कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. स्वामी सरोजानंद जी महाराज उर्फ नानू बाबा जी बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा जी की कुटिया में आयोजित 22वां महा अष्टयाम धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. समापन पर रविवार की सुबह दस बजे से ही विशेष पूजा व हवन किया गया. अष्टयाम कुंज को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
महा अष्टयाम को सफल बनाने में मोहन दुबे, अरुण मिश्र, रामजेनिस पासवान, कपरफोड़ा के मुखिया विरेंद्र दास, गंगा यादव, शोभा कांत झा, शशि कांत दूबे, नंद किशोर झा, शंकर माली, किशन, किशुन भगत, दिलीप स्वर्णकार, मायानंद पासवान, अखिलेश दास, राजू, किशोर, अजरुन, मंगला, बीरू, गुड्डू , अजरुन, दीपक, विकास, रोशन, हीरा राही आदि ने सहयोग किया.