फारबिसगंज: सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया गांव में दहेज लोभी ससुराल वालों ने दहेज में मोटरसाइकिल व भैंस नहीं देने पर विवाहिता को पीट कर घर से निकाल दिया. इस संदर्भ में पीड़िता बीबी अफसाना पति मो महफूज पोठिया ने सिमराहा थाना में ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.
इसमें पीड़िता ने बताया है कि पोखर टोला औराही निवासी उनके पिता ने उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व पोठिया निवासी मो यूनुस के पुत्र मो महफूज से मुसलिम रीति रिवाज से करायी थी. शादी में पिता ने उपहार स्वरूप जरूरत का सारा सामान पलंग, कुरसी, साइकिल आदि दिया था.
शादी के दो वर्ष तक ससुराल वालों ने मान सम्मान के साथ रखा. पर एक वर्ष से पति मो महफूज, ससुर यूनुस, सास सकीला, ननद शबाना, बुच्चु दहेज में मायके से मोटरसाइकिल व भैंस लाने की मांग करने लगे. विरोध करने पर कई बार मारपीट की. पंचायत भी हुई पर कुछ दिन सही रहने के बाद पुन: मारपीट व प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. किसी प्रकार जान बचा कर मायके पहुंची. पीड़िता ने प्राथमिकी में न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.