15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने किया वज्रगृह का निरीक्षण

प्रतिनिधि,जोकीहाटपैक्स चुनाव को ले बीडीओ अमित कुमार ने बुधवार को वज्रगृह का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि पांच अप्रैल को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि कोरम पूरा नहीं होने के कारण प्रखंड के चौदह पैक्सों में चुनाव हो रहा है. छह […]

प्रतिनिधि,जोकीहाटपैक्स चुनाव को ले बीडीओ अमित कुमार ने बुधवार को वज्रगृह का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि पांच अप्रैल को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि कोरम पूरा नहीं होने के कारण प्रखंड के चौदह पैक्सों में चुनाव हो रहा है. छह अप्रैल को मतगणना होगी. रेडिमेड व्यवसायी व डिटेक्टिव सर्विस प्रा लि के कर्मियों के बीच झड़पथानाध्यक्ष ने किया बीच बचाव फोटो-7-बीच बचाव करते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि,जोकीहाटजोकीहाट में बुधवार को गंजी व्यवसायी और डिटेक्टिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों के बीच झड़प हो गयी. झड़प उस समय हुई जब रूपा कं पनी के कर्मी ने जोकीहाट में एक रेडिमेड व्यवसायी के दुकान से रोपा मार्का गंजी को रूपा का नकल बताते हुए दुकान से सारी गंजी बोरे में बंद करनी चाही. इस दौरान जोकीहाट हटिया के सभी कपड़ा व्यवसायी जमा हो गये और कं पनी के लोगों का विरोध करने लगे. और कंपनी के लोगों से कहा कि वे नकल करने वाली कंपनी को ढूंढ़े. विवाद को बढ़ते देख थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने दुकानदारों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इधर डिटेक्टिव सर्विस लिमिटेड के कर्मियों ने बताया कि जोकीहाट के 90 प्रतिशत दुकानों में नकली गंजी बिक रही है. ऐसे में दुकानों में छापेमारी करना नामुमकिन है. उन्होंने व्यवसायी से माल की रसीद ले कर नकली माल बनाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही. वारंटी गिरफ्तार प्रतिनिधि,जोकीहाटजोकीहाट पुलिस ने कुर्की के दौरान मसुरिया निवासी बबलू व हारूण रशीद पिता जमरूद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि इनके विरुद्ध जीआर 711/10 में कुर्की का आदेश था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें