31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगे रोक

फोटो:1-धरना पर बैठे ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य प्रतिनिधि, अररियाप्राइवेट स्कूल के मनमाने रवैया के खिलाफ सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया. उन्होंने इस संबंध में 18 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंप कर त्वरित कार्रवाई की मांग की. ऑर्गेनाइजेशन ने प्राइवेट विद्यालयों में बीपीएल परिवार […]

फोटो:1-धरना पर बैठे ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य प्रतिनिधि, अररियाप्राइवेट स्कूल के मनमाने रवैया के खिलाफ सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया. उन्होंने इस संबंध में 18 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंप कर त्वरित कार्रवाई की मांग की. ऑर्गेनाइजेशन ने प्राइवेट विद्यालयों में बीपीएल परिवार के 25 प्रतिशत बच्चों के मुफ्त नामांकन, विद्यालय द्वारा ली जा रही फीस का निर्धारण, स्कूली बसों के किराये का निर्धारण, बार-बार सिलेबस में बदलाव पर रोक सहित किसी भी छात्र से एक बार ही नामांकन शुल्क लिये जाने आदि की मांग की है. सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन व ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में दिये गये धरना में अजहरूल हक, मुजफ्फर हाशमी, मासूम रेजा, मो लाल आलम, नसीमा खातून, बीबी मुन्नी, बीबी खदीजा, बीबी हुश्ना, मंजर आलम सहित संस्था के अन्य सदस्य शामिल थे. शैक्षणिक संस्थानों के बगल से हटाये जाय शराब की दुकान प्रतिनिधि, अररियासार्वजनिक व शैक्षणिक संस्थानों के समीप के शराब दुकानों को वहां से हटा दिया जाना चाहिए. शहर के मुख्य बाजार चांदनी चौक के करीब कई मुख्य शिक्षण संस्थान होने के बावजूद यहां शराब की कई दुकानें हैं. इसे लेकर सीमांचल युवा जागरण मोरचा ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर इन दुकानों के अन्यत्र स्थानांतरण की मांग की है. मोरचा के अध्यक्ष गगन झा ने कहा है कि इस मांग को लेकर मोरचा पूर्व से आंदोलन करता रहा है. अगर प्रशासन मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं करता है तो बाध्य होकर मोरचा जनआंदोलन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें