आमान परिर्वतन के बाद बदलेगी स्टेशन की सूरत: डीआरएमफोटो:10-प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-सहरसा रेल खंड पर आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद फारबिसगंज रेलवे स्टेशन की सूरत ही बदल जायेगी. प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ने के साथ-साथ कई सुविधा बढ़ेगी. उपरोक्त बातें शनिवार को एनएच रेलवे कटिहार के डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म संख्या एक पर यात्री शेड बढ़ाने के लिए टिकट की बिक्री एक मापदंड है, यदि यह मापदंड पूरा हो रहा है, तो यात्रियों की सुविधा के लिए शेड बढ़ाया जायेगा. डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई में विभाग के कर्मी सहित आम लोगों से भी अपनी जिम्मेवारी समझने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्टेशन के मुख्य द्वार पर इलेक्ट्रिक लाइट वाला बोर्ड शीघ्र लगेगा. मुख्य द्वार पर स्थित पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा स्थल का जीर्णोद्धार किया जायेगा. रेलवे की जमीन पर पुन: हो रहे अतिक्रमण के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी फिर से जांच की जायेगी. एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने कहा कि सब्जी मंडी रोड की जमीन पर नप के दावा से संबंधित अब तक कोई दस्तावेज रेल को नप ने उपलब्ध नहीं कराया है. पूर्णिया रिकॉर्ड रूम से रेलवे कागज निकाल रही है. उन्होंने कहा स्वाइन फ्लू को लेकर माइकिंग करायी जा रही है. मौके पर डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम पवन कुमार, सीनियर डीएससी संजय कुमार मिश्रा, स्टेशन प्रबंधक अबुल कासिम, जरनैल सिंह, किशोर कुमार आदि मौजूद थे.
प्रतिमा स्थल का होगा जीर्णोद्धार
आमान परिर्वतन के बाद बदलेगी स्टेशन की सूरत: डीआरएमफोटो:10-प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-सहरसा रेल खंड पर आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद फारबिसगंज रेलवे स्टेशन की सूरत ही बदल जायेगी. प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ने के साथ-साथ कई सुविधा बढ़ेगी. उपरोक्त बातें शनिवार को एनएच रेलवे कटिहार के डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement