23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगोड़े शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय

फोटो : 8 -बैठक में मौजूद प्रमुख व अन्य प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की हुई बैठकप्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख जानकी देवी ने की. मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, बीइओ विजय कुमार व प्रखंड शिक्षा समिति अध्यक्ष कला नंद […]

फोटो : 8 -बैठक में मौजूद प्रमुख व अन्य प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की हुई बैठकप्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख जानकी देवी ने की. मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, बीइओ विजय कुमार व प्रखंड शिक्षा समिति अध्यक्ष कला नंद सिंह सहित नियोजन इकाई के सभी सदस्य मौजूद थे. बैठक में शिक्षक विरेंद्र कुमार, वासिल आलम व रिंकी कुमारी की सेवा समाप्ति का निर्णय लेने के साथ ही संबंधित शिक्षकों से अंतिम स्पष्टीकरण पूछने की बात सामने आयी. तीनों शिक्षकों के विरुद्ध डीएम के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाया गया. वहीं प्राधिकार के आदेश के आलोक में नियोजन इकाई को सूचित किये बगैर सीधे तौर पर विद्यालय में योगदान करने वाले शिक्षक साकेत से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. लंबे समय से बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित प्रखंड शिक्षिका अंकी रानी, शिक्षक पंकज कुमार, परितोष कुमार व अखिलेश कुमार से भी जवाब-तलब किया जायेगा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोड़हा की शिक्षिका ममता कुमारी के त्याग पत्र पर नियोजन इकाई ने स्वीकृति प्रदान की है. जबकि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शिक्षिका कोमल कुमारी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोड़हा व मरकुआ खातून को मध्य विद्यालय रामपुर में योगदान की स्वीकृति दी गयी है. इसके साथ ही शिक्षकों के प्रोन्नति संबंधी भी कई निर्णय बैठक में लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें