22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या मामले में चार लोग पुलिस हिरासत में

रानीगंज : क्षेत्र के मिर्जापुर वार्ड संख्या 15 में एक महिला की हत्या से संबंधित मामले में बौंसी पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें बिनोदपुर निवासी हत्या आरोपी पति के बहनोई वर्मू यादव, कथित तांत्रिक विक्कू मिस्त्री, मुजफ्फरपुर जिला के सिमराहा निवासी लक्ष्मण राय व विनय राय शामिल हैं. हालांकि शक […]

रानीगंज : क्षेत्र के मिर्जापुर वार्ड संख्या 15 में एक महिला की हत्या से संबंधित मामले में बौंसी पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें बिनोदपुर निवासी हत्या आरोपी पति के बहनोई वर्मू यादव, कथित तांत्रिक विक्कू मिस्त्री, मुजफ्फरपुर जिला के सिमराहा निवासी लक्ष्मण राय व विनय राय शामिल हैं. हालांकि शक के आधार पर पुलिस चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं हत्या आरोपी पति फरार बताया जाता है. मालूम हो कि मृतका मंगली की हत्या के बाद तीन दिनों से आरोपी पति चंद्रिका यादव गांव में पत्नी के गायब होने का भ्रम फैला रखा था. मामले में सामाजिक पंचायत होने की बात भी सामने आ रही है, लेकिन घर के पिछवाड़े में मृतका की शव दबे होने की किसी को भनक तक नहीं लगी. वहीं गुरुवार की शाम लगभग चार बजे मृतका के पिता जगदीश यादव को ग्रामीण उमाकांत मिश्र द्वारा फोन पर मंगली के लापता की सूचना मिली. शुक्रवार को पुत्री की तलाश में जब गांव पहुंचे तो मौके पर मंगली की लाश देख बेसुध हो गये. हालांकि मामले का अब तक उद्भेदन नहीं हो पाया है. लेकिन कहीं न कहीं इस हत्या कांड से पति व पत्नी का रिश्ता कलंकित हुआ है. वहीं गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें