फोटो:9-कांग्रेस सेवा दल की बैठक में उपस्थित सेवा दल के लोग प्रतिनिधि, अररियाकांग्रेस सेवा दल की जिलास्तरीय बैठक बुधवार को पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुख्य जिला संगठक आबिद हुसैन अंसारी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य प्रदेश संगठक संतोष कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री सह अररिया प्रभारी शफी आलम ने हिस्सा लिया. अपने संबोधन में संतोष कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध सेवा दल के सभी सदस्यों को लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इसके लिए चलाये जा रहे एक गांव एक रात कार्यक्रम में सेवा दल के सदस्य हिस्सा लें. गांवों में चौपाल आयोजित कर लोगों को केंद्र सरकार के चुनावी वादों और उनकी कार्य नीति के अंतर के प्रति जागरूक करने का प्रयास करें. संगठन के विस्तार की कार्य योजना की जानकारी उन्होंने सेवा दल के सदस्यों को दी. उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुला कर पार्टी हित में काम करने की सलाह भी दी. बैठक को अब्दुल कादिर आजाद, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष भारतेंदू प्रसाद यादव, ओबेस अंसारी, मीर मंसूर व अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर ललन कुमार झा, गुलाबचंद ऋषिदेव, मोहित लाल यादव, अशरफ, मो असरफ, रोशन सिंह, मो वारिस, मो शफिक, गोपेश सिन्हा, अमर लाल ऋषिदेव, मो केसर, मो महमूद, आफताब, मेराज आलम सहित दर्जनों कांग्रेस सेवा दल के सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मोदी सरकार के वादा खिलाफी के प्रति करें जागरूक
फोटो:9-कांग्रेस सेवा दल की बैठक में उपस्थित सेवा दल के लोग प्रतिनिधि, अररियाकांग्रेस सेवा दल की जिलास्तरीय बैठक बुधवार को पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुख्य जिला संगठक आबिद हुसैन अंसारी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य प्रदेश संगठक संतोष कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement