23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो स्टैंड की मुकम्मल व्यवस्था नहीं, जहां-तहां लगता है ऑटो, सड़क जाम से होती है परेशानी

अररिया: अररिया शहरवासी हर दिन लगने वाले जाम से परेशान हैं. इसका एक प्रमुख कारण ऑटो का बेतरतीब ढंग से सड़कों पर लगा रहना है. लेकिन अब तक अररिया में न तो ऑटो पड़ाव की मुकम्मल व्यवस्था हो पायी है और न ही बेतरतीब ऑटो चलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती दिख रही है. […]

अररिया: अररिया शहरवासी हर दिन लगने वाले जाम से परेशान हैं. इसका एक प्रमुख कारण ऑटो का बेतरतीब ढंग से सड़कों पर लगा रहना है. लेकिन अब तक अररिया में न तो ऑटो पड़ाव की मुकम्मल व्यवस्था हो पायी है और न ही बेतरतीब ऑटो चलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती दिख रही है.

दर्जनों दुर्घटनाएं ऑटो के कारण होती रहती हैं. वार्डन रंजना वर्मा हत्याकांड के बाद सभी ऑटो में चालक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, लाइसेंस का ब्योरा लिखने का निर्देश एसपी ने दिया गया था, पर अब तक ऐसा नहीं हो पाया. नगर परिषद प्रशासन भी ऑटो स्टैंड को ले उदासीन है.

ऐसे में जहां-जहां ऑटो चालक ऑटो लगा देते हैं. आवाजाही करने वालों को परेशानी होती है. शहर के चांदनी चौक से सदर अस्पताल तक वाहन-बाइक चालक तो क्या पैदल चलने में भी लोग खतरा महसूस करते हैं. शहर में ऑटो के कारण जाम ही जाम दिखता है. आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास यदा-कदा पुलिस के जवान दिखते हैं, लेकिन यहां अब तक यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पायी है. बहरहाल जिला मुख्यालय में जब समुचित व्यवस्था नहीं तो लोग कैसे उम्मीद करें कि जोकीहाट, पलासी, अररिया बैरगाछी सहित अन्य जगहों पर सड़क पर बने अघोषित वाहन पड़ाव से निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें