अररिया : प्रभात खबर टी-20 चैंपियनशिप 2015 के लिए अररिया की टीम का चयन कर लिया गया है. दो दिनों तक नेता जी सुभाष स्टेडियम में चले ट्रायल के बाद अंतिम तौर पर 16 सदस्यीय टीम की घोषणा जिला समन्वयक व चयनकर्ताओं ने किया. ट्रायल में जिले के विभिन्न प्रखंडों से तीन दर्जन खिलाडि़यों ने भाग लिया.
इस दौरान खिलाडि़यों के फिजिक व उनके अन्य विधाओं पर बारीकी से ध्यान देते हुए अंतिम तौर पर टीम के सदस्यों का चुनाव किया. चयनित खिलाडि़यों में बॉलिंग व बैट्समैन के साथ विकेट कीपर को भी जगह दी गयी है. किशलय प्रियदर्शी टीम के कप्तान होंगे, जबकि अन्य सदस्यों में अभिजीत झा, टिपू अली, मुसद्दिक हुसैन, जितेंद्र सोरेन, राजेश पासवान, कासिफ आलम, सन्नी अहमद, कुंदन कुमार, आलोक विराजी, सुशांत मिश्रा, मासूम रजा, अमित राज, अशरफ खान, अमरेंद्र सिंह व देव कुमार शामिल हैं. अनामी शंकर टीम मैनेजर होंगे, जबकि पप्पू साह टीम के कोच बनाये गये हैं. इसकी घोषणा जिला समन्वयक परवेज आलम ने की. दिनांक 26 फरवरी को अररिया के सुभाष स्टेडियम में अररिया व किशनगंज के बीच पहले राउंड का मैच होगा.