27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीबीकेएस कॉलेज में तोड़फोड़

फारबिसगंज: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान स्थानीय बीडीबीकेएस कॉलेज में एडमिट कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित दर्जनों छा-छात्रओं व उनके अभिभावकों ने गुरुवार को तोड़फोड़ की. आक्रोशितों ने कॉलेज में प्रथम पाली के दौरान हिंदी की परीक्षा दे रहे केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के परीक्षार्थियों की कॉपी एवं […]

फारबिसगंज: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान स्थानीय बीडीबीकेएस कॉलेज में एडमिट कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित दर्जनों छा-छात्रओं व उनके अभिभावकों ने गुरुवार को तोड़फोड़ की.

आक्रोशितों ने कॉलेज में प्रथम पाली के दौरान हिंदी की परीक्षा दे रहे केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के परीक्षार्थियों की कॉपी एवं प्रवेश पत्र भी फाड़ दिया़ इससे परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी भी हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे डीएसपी अजित कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार, एमओ भरगामा अरुण शक्ति देव, कें द्राधीक्षक सह प्राचार्य प्रो गणोश ठाकुर, थानाध्यक्ष विपिन कुमार, अनि विशाल कुमार, आदित्य कुमार ने बड़ी मशक्कत के बाद उग्र परीक्षार्थियों को समझा बुझा कर किसी प्रकार प्रथम पाली की परीक्षा दिलायी. उपद्रव के दौरान पुलिस ने दो युवक को पूछ-ताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिसमें एक कुसमौल वार्ड संख्या तीन का शंकर कुमार व दूसरा पथराहा देवीगंज का ललन कुमार है़

मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश पत्र से वंचित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर प्राचार्य डॉ सतीन्द्र कुमार से परीक्षा में सम्मिलित करने की मांग की. इस पर प्राचार्य ने जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह व डीइओ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का बोर्ड के द्वारा रोल शीट भेजा गया है और प्रवेश पत्र नहीं मिला है, उसे तो परीक्षा में सम्मिलित कर रहे हैं. पर जिसका रोल शीट में नाम नहीं है उसे किसी कीमत पर परीक्षा में वे सम्मिलित नहीं करेंग़े 672 परीक्षार्थी बीडीबीकेएस कॉलेज के परीक्षा दे रहे हैं.
इस दौरान प्रवेश पत्र से वंचित परीक्षार्थियों ने तत्काल प्राचार्य प्रो गणोश प्रसाद ठाकुर से अपने स्तर से प्रवेश पत्र बना कर परीक्षा में सम्मिलित करने का आग्रह किया, पर प्राचार्य डॉ सतीन्द्र कुमार ने इसे अवैधानिक करार देते हुए ऐसा करने से मना कर दिया़ बताया जाता है कि महाविद्यालय में कुल 1792 छात्र-छात्र नामांकित थे. इसके विपरीत 2026 परीक्षार्थियों का परीक्षा प्रपत्र भरा गया़ इसी के कारण समस्या सामने आयी.
21 छात्र व 11 छात्रों का नहीं भेजा गया प्रवेश पत्र: प्राचार्य
बीडीबीकेएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो गणोश ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय से 1628 नियमित व 398 पूर्ववर्ती छात्र-छात्रओं का पंजीयन प्रपत्र एवं परीक्षा प्रपत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना को भेजा गया था, जिसके सभी कागजात मौजूद है, पर बोर्ड के द्वारा 21 छात्र व 11 छात्रों का प्रवेश पत्र नहीं भेजा गया़ वहीं बोर्ड ने ऐसे 63 छात्र छात्रओं का परीक्षा प्रवेश पत्र भेज दिया है, जिसका कॉलेज के द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरा ही नहीं गया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड से संपर्क कर प्रवेश प्रत्र से वंचित परीक्षार्थियों के संबंध में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बात की जा रही है़
परीक्षा प्रवेश पत्र से ये हैं वंचित
अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, कल्पना कुमारी, मधु कुमारी, पूजा कुमारी, अंबिका कुमारी, मधु कुमारी, नूतन प्रिया, रेशमी रानी, विनिता कुमारी, रेखा देवी, लक्ष्मी देवी, कंचन कुमारी, प्रिया कुमारी सहित 21 छात्र एवं 11 छात्र को एडमिट कार्ड नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें