वहीं मृतका के ससुर दिनेश मिश्र ने घटना को पति व पत्नी के बीच की हल्की कहासुनी का परिणाम बताया है. रानीगंज पुलिस को दिये आवेदन में दिनेश मिश्र ने कहा कि घटना से पूर्व शिक्षिका प्रेरणा देवी की उसके शिक्षक पति ललित मिश्र के साथ कहासुनी हुई थी.
इससे आक्रोशित शिक्षिका ने खुद को रसोई घर में बंद कर आग लगा लिया. उन्होंने कहा कि घर से निकलते धुंआ को देख जब तक दरवाजा तोड़ कर बहू को बाहर निकाला गया. उसका पूरा शरीर आग से झुलस गया था. उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान पूर्णिया स्थित अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. रानीगंज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों को सौंप दिया. मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि अब तक मृतका के पिता या अन्य परिजन के सामने नहीं आने से मामला दबा है. प्रेरणा को एक डेढ़ वर्षीय पुत्री है, जो मां की ममता के लिए तरस रही है. बहरहाल एक विवाहिता की मौत पर मुख्यालय में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.