36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा के बैठक में पंचातय अध्यक्षों का चयन

फोटो:18-बैठक में उपस्थित लोजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड मुख्यालय स्थित लोजपा कार्यालय में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अमीनउद्दीन की अध्यक्षता में लोजपा की बैठक हुई. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से विधान सभा चुनाव पर चर्चा करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मो अमीन उद्दीन ने एकजुट होकर गांव-गांव में लोजपा का सदस्य बनाने का आह्वान किया . बैठक के […]

फोटो:18-बैठक में उपस्थित लोजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड मुख्यालय स्थित लोजपा कार्यालय में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अमीनउद्दीन की अध्यक्षता में लोजपा की बैठक हुई. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से विधान सभा चुनाव पर चर्चा करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मो अमीन उद्दीन ने एकजुट होकर गांव-गांव में लोजपा का सदस्य बनाने का आह्वान किया . बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 15 पंचायतों के पंचायत अध्यक्षों का चयन किया गया. इस दौरान खैरा पंचायत से अब्दुल कयूम, मधुरा पश्चिम से अब्दुल सत्तार, मधुरा दक्षिण से सुधीर पासवान, रामघाट कोशकापुर से जहीर उद्दीन, पोसदाहा से मो शमसुल हक, बढ़ेपारा से मो करम, मिरदौल से दयानंद पासवान, बड़हरा से बूधन पासवान, मानिकपुर से बसंती देवी, नाथपुर से देवीलाल पासवान, खाब्दह से मो कुतुबुद्दीन, गोखलापुर से मो आरीफ, मधुरा उत्तर से मो मोसीम, पलासी से मो सिराक, भंगही से मो मूसा का अध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया. मौके पर लोजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद पासवान, लोजपा प्रखंड उपाध्यक्ष मो नूरनवी, प्रखंड महासचिव सुधीर पासवान, मो नसीरउद्दीन, मो यूनुस, मो रकीब, मो अफरोज, अशोक यादव, गुर दयाल मेहता सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें