प्रतिनिधि, कुर्साकांटामहा शिवरात्रि को लेकर शिव मंदिर की सजावट अंतिम चरण में है. प्रखंड के ऐतिहासिक सुंदरनाथ मंदिर भी सज कर तैयार हो गया है. रविवार को अंतिम मक्कर के अवसर पर मंदिर के नव निर्मित गर्भ गृह में हजारों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. महंत घनश्याम गिरि व सिंहेश्वर गिरि ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से लग रहे मेला की भव्यता महाशिवरात्रि पूजन को और भी भव्य बना देती है. दूर दराज से खास कर नेपाल के हजारों शिव भक्त मक्कर को शिवलिंग पर जल तो चढ़ाते ही हैं. वहीं शिव व मां पार्वती के विवाह उत्सव में शरीक होकर पूरी श्रद्धा के साथ महाशिवरात्रि का प्रसाद प्राप्त करते हैं. बताया गया कि इस वर्ष मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर लचर व्यवस्था है. भक्तों को असुविधा झेलनी पड़ रही है. शांति व्यवस्था के लिए कुआड़ी ओपी अध्यक्ष अजय कुमार जवान के साथ ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन कम जवान रहने के कारण महाशिवरात्रि से चौठारी तक भीड़ को नियंत्रण करना चुनौती होगी.
सुंदरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
प्रतिनिधि, कुर्साकांटामहा शिवरात्रि को लेकर शिव मंदिर की सजावट अंतिम चरण में है. प्रखंड के ऐतिहासिक सुंदरनाथ मंदिर भी सज कर तैयार हो गया है. रविवार को अंतिम मक्कर के अवसर पर मंदिर के नव निर्मित गर्भ गृह में हजारों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. महंत घनश्याम गिरि व सिंहेश्वर गिरि ने बताया कि सैकड़ों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement