-केडी कॉलेज में कुल 13 सौ परीक्षार्थी प्रतिष्ठा में हुए शामिल16 फरवरी की परीक्षा अब होगी 26 मार्च कोफोटो:20- केडी कॉलेज में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थीप्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित कलावती स्नातक महाविद्यालय व वायएनपी डीग्री कॉलेज में स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा आयोजित हो रही है. शनिवार को कलावती स्नातक कॉलेज में प्रथम पाली में कुल 356 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली में 441 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. द्वितीय पाली में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित बताया गया. संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो जय प्रकाश मल्लिक ने बताया कि शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन हो रहा है. इस परीक्षा केंद्र में पूर्णिया अंतर्गत एसएनएसवाय कॉलेज रामबाग व एजेएम कॉलेज बनमनखी के छात्र-छात्रा परीक्षा दे रहे हैं. शुक्रवार को प्रतिष्ठा से संबंधित विभिन्न विषयों की परीक्षा संपन्न हो गयी. प्रतिष्ठा के तहत कुल 1300 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. ज्ञात हो कि 11 फरवरी को स्नातक द्वितीय खंड 2014 की परीक्षा आरंभ हुई थी. इसका समापन 26 मार्च को होना है. बताया जाता है कि स्नातक स्तरीय बीएसएससी परीक्षा के कारण 16 फरवरी को आयोजित होने वाली पास व सब्सीडयरी की परीक्षा अब 26 मार्च को होगी. मौके पर प्रेक्षक जीएलएम कॉलेज बनमनखी के डॉ तिर्थानंद यादव, दंडाधिकारी सह बीपीआरओ राजेश कुमार सक्रिय दिखे.
स्नातक द्वितीय खंड 2014 की परीक्षा आयोजित
-केडी कॉलेज में कुल 13 सौ परीक्षार्थी प्रतिष्ठा में हुए शामिल16 फरवरी की परीक्षा अब होगी 26 मार्च कोफोटो:20- केडी कॉलेज में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थीप्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित कलावती स्नातक महाविद्यालय व वायएनपी डीग्री कॉलेज में स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा आयोजित हो रही है. शनिवार को कलावती स्नातक कॉलेज में प्रथम पाली में कुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement