निराश लौटे नि:शक्तता जांच कराने वालेप्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड मुख्यालय सिकटी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री समर्थ योजना के तहत आयोजित नि:शक्तता शिविर में चिकित्सक विलंब से पहुंचे. इसके कारण प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये नि:शक्त बिना जांच कराये हताश व निराश लौट गये. शिविर में सिर्फ 287 नि:शक्तों की जांच की जा सकी. अधिकांश लोगों को बिना जांच कराये ही लौटना पड़ा. 40 श्रवण बाधित, 102 दृष्टि बाधित, 63 मानसिक रोगी, 82 अस्थि नि:शक्तों की जांच हो पायी. विलकिश खातून, ओमप्रकाश, रामेश्वर मंडल, जीतनी देवी सहित दर्जनों नि:शक्त व उसके परिजनों ने बताया कि लगभग 2.30 बजे चिकित्सकों आये और पांच बजे ही चले गये. इस कारण सबों की जांच नहीं हो पायी. व्यवस्था की कमी के कारण लोग इधर से उधर भटक रहे थे, पर किसी को भी सटीक जानकारी नहीं मिल रही थी. बताया गया कि 75 प्रतिशत मरीज बिना जांच के ही वापस लौट गये. जांच शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार, शिशु रोग के डॉ विमल कुमार सिंह, इएनटी डॉ गोपाल झा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शालीक अजाम व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहम सहित प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शिविर में देर से पहुंचे चिकित्सक
निराश लौटे नि:शक्तता जांच कराने वालेप्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड मुख्यालय सिकटी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री समर्थ योजना के तहत आयोजित नि:शक्तता शिविर में चिकित्सक विलंब से पहुंचे. इसके कारण प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये नि:शक्त बिना जांच कराये हताश व निराश लौट गये. शिविर में सिर्फ 287 नि:शक्तों की जांच की जा सकी. अधिकांश लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement