अररिया : बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा की तिथि में फेरबदल किया गया है. सात फरवरी की परीक्षा अब 10 फरवरी को आयोजित की जायेगी. उक्त जानकारी डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि मध्यमा परीक्षा पांच फरवरी से नौ फरवरी तक लगातार दो पाली में आयोजित होनी थी.
सात फरवरी को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आयोजित होने के कारण इस दिन की मध्यमा परीक्षा (सामाजिक शिक्षा व अंगरेजी विषय की परीक्षा) 10 फरवरी को दोनों पाली में आयोजित की जायेगी. अन्य विषय की परीक्षा पूर्ववत ही आयोजित की जायेगी.