नरपतगंज : फुलकाहा पुलिस की दबिश व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार की पहल पर रविवार को एक शातिर अपराधी ने एसपी विजय कुमार वर्मा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाला अपराधी मिर्जापुर गांव निवासी चुन्नु यादव पिता दशरथ यादव है. उसने एसपी के समक्ष बताया कि अपराध की दुनिया छोड़ कर वह मुख्य धारा में जुड़ना चाहता है. चुन्नू डकैती, मारपीट, मवेशी चोरी करने जैसे कई मामलों में नामजद रहा है.
उसके विरुद्ध फुलकाहा थाना में डकैती से संबंधित कांड संख्या 68/13, नरपतगंज फुलकाहा थाना में कांड संख्या 250/10 दर्ज है. उसके विरुद्ध न्यायालय से भी तीन वारंट निर्गत था. 12 जनवरी 13 को उसके घर की कुर्की जब्ती भी की गयी थी. कुर्की-जब्ती के बाद भी वह फरार चल रहा था. मौके पर एसपी ने बताया कि सभी अपराधी अपराध की दुनिया छोड़ सामाज क ी धारा से जुड़ें. इन्हें पुलिस हर संभव मदद करेगी. वहीं एसपी ने फुलकाहा थाना क्षेत्र के 12 शातिर अपराधियों में झबर यादव, महेश यादव, सुरेश यादव, त्रिभुवन यादव, अचरा निवासी, नूनू लाल यादव, दिनेश पासवान, सीतवा पासवान, बसंत पासवान, भिखरू पासवान, राजेंद्र पासवान, हंसराज यादव, सीताराम यादव, मुन्ना यादव को चिह्नित कर अपराध की दुनिया छोड़ कर आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ने की बात कही. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के पहल की एसपी ने सराहना की.