नरपतगंज: प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में शुक्रवार को 20 सूत्री की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आशीष पटेल ने की. बैठक में सदस्यों के बीच खाद्य सुरक्षा योजना का मामला मुख्य मुद्दा बना रहा. इस पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने लाभुकों को हो रही परेशानी को जल्द समाप्त करने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया.
बैठक में सदस्यों ने कहा कि जिस लाभुक को राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया उसे जल्द उपलब्ध कराया जाय ताकि उन्हें खाद्यान्न मिल सके. बैठक में बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ श्यामा नंद ठाकुर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार झा, जदयू अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष उमेश कामत, जदयू प्रवक्ता महेश प्रसाद गुप्ता सहित सभी सदस्य मौजूद थे.