जल जमाव से लोगों को हुई परेशानीप्रतिनिधि, अररियाजिले भर में गुरुवार की सुबह हुई बारिश से ठंड में और भी इजाफा दर्ज किया गया. कुछ देर की मुसलाधार बारिश ने लोगों को घर में दुबके रहने के लिए बाध्य कर दिया. आसमान में धुंध फैले होने से दिन भर लोगों को भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हो सके. बिन मौसम हुई बारिश से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति देखी गयी. बारिश व तापमान में आयी गिरावट की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो गया. सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही. जरूरी कार्यों से ही लोग घरों से बाहर निकले, लेकिन उनमें घर लौटने की जल्द बाजी दिखी. बारिश की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व कामकाजी लोगों को हुई. इस वजह से उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा. बहरहाल बारिश के बाद जिले के तापमान में आयी गिरावट से लोगों की चिंता और भी बढ़ गयी है. मौसम साफ होने को लेकर लोग दिन भर कयास लगाते रहे.
रिम-झिम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
जल जमाव से लोगों को हुई परेशानीप्रतिनिधि, अररियाजिले भर में गुरुवार की सुबह हुई बारिश से ठंड में और भी इजाफा दर्ज किया गया. कुछ देर की मुसलाधार बारिश ने लोगों को घर में दुबके रहने के लिए बाध्य कर दिया. आसमान में धुंध फैले होने से दिन भर लोगों को भगवान भास्कर के दर्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement