17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस: तैयारी पूरी, नेताजी सुभाष स्टेडियम में मुख्य समारोह, प्रभारी मंत्री फहरायेंगी तिरंगा

अररिया: जिले भर में गणतंत्र दिवस को लेकर जश्न जैसा माहौल है़ स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है़. जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को आयोजित होने वाला गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नेता जी सुभाष स्टेडियम में होगा़. इस अवसर पर जिला की […]

अररिया: जिले भर में गणतंत्र दिवस को लेकर जश्न जैसा माहौल है़ स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है़. जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को आयोजित होने वाला गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नेता जी सुभाष स्टेडियम में होगा़. इस अवसर पर जिला की प्रभारी मंत्री बीमा भारती तिरंगा फहरायेंगी़ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जश्न का आगाज स्कूली बच्चों द्वारा निकाली जाने वाली प्रभातफेरी से होगा़ जिला प्रशासन की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार प्रभात फेरी के लिए बच्चे सुबह 06़ 30 बजे उच्च विद्यालय में पहुंचेंगे.

प्रभात फेरी 07़ 45 बजे निकलेगी. मुख्य समारोह स्थल पर सलामी गारद के निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री सुबह नौ बजे झंडोत्ताेलन करेंगी़ वहीं घ्वजारोहण व मार्चपास्ट के बाद शैक्षणिक संस्थाओं व सरकारी विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा़ समारोह स्थल पर नरपतगंज प्रखंड के बेला बसमतिया गांव के अनुसूचित जनजाति के युवक युवतियों द्वारा भी झांकी का प्रदर्शन होगा़ इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया जायेगा़ वहीं प्रभातफेरी, झांकी व परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण भी समारोह स्थल पर किया जायेगा़ प्रतिभागियों के चयन के लिए अलग-अलग निर्णायक मंडल का गठन किया गया है़.

मिली जानकारी के मुताबिक समाहरणालय में डीएम नरेंद्र कुमार सिंह सुबह 8:15 में झंडोत्ताेलन करेंग़े इसके पूर्व ठीक आठ बजे एसडीओ, एसडीपीओ, डीआरडीए, नगर परिषद व जिला परिषद कार्यालयों के अलावा पुलिस केंद्र, नगर थाना व बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर चौक, रेणु कुंज पर तिरंगा फहराया जायेगा़ मुख्य समारोह के बाद जिले के सभी प्रखंडों के महादलित टोलों में भी झंडोत्ताेलन का कार्यक्रम निर्धारित है़ बताया जाता है कि चयनित 29 महादलित टोलों में जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी झंडोत्ताेलन के समय 10. 30 बजे मौजूद रहेंग़े इसके साथ ही पूर्व से चयनित 300 से अधिक महादलित समुदाय के लोगों के बीच प्रशासन चश्मा वितरित करेगा़ सबसे आखिर में अपराह्न् दो बजे नेता जी सुभाष स्टेडियम में प्रशासन बनाम पत्रकार एकादश फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा़.
गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है़ शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी तैनात रहेंग़े मुख्य समारोह स्थल पर विधि व्यवस्था का प्रभार डीसीएलआर विकास कुमार के जिम्मे रहेगा, जबकि वरीय उप समाहर्ता बुद्ध प्रकाश उनका सहयोग करेंग़े अगिAशमन दस्ता को भी मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें