15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसवा में जमीन विवाद पर तनाव

मामले को सुलझाने जिला के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे गांव बेवजह मामले को तुल देने वालों की होगी गिरफ्तारी तनाव को ले गांव में पुलिस बल तैनात रानीगंज : क्षेत्र के पहुंसरा पंचायत अंतर्गत सिसवा गांव में वर्षो पुराने भू विवाद को सुलझाने को लेकर गुरुवार को जिला के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांव […]

मामले को सुलझाने जिला के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे गांव
बेवजह मामले को तुल देने वालों की होगी गिरफ्तारी
तनाव को ले गांव में पुलिस बल तैनात
रानीगंज : क्षेत्र के पहुंसरा पंचायत अंतर्गत सिसवा गांव में वर्षो पुराने भू विवाद को सुलझाने को लेकर गुरुवार को जिला के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे. मौके पर एएसपी राजीव रंजन, एसडीएम संजय कुमार, सीओ रमण कुमार सिंह व बौंसी थानाध्यक्ष मो जैनिफउद्दीन ने दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया.
अधिकारियों ने दोनों पक्ष के लोगों से भू स्वामित्व से संबंधित दस्तावेजों की मांग की, लेकिन किसानों की भूमि पर जबरन हक जता रहे आदिवासी समुदाय के लोग मौके पर कोई कागजात पेश नहीं कर सके. हालांकि बेवजह मामले को तुल देने वाले आरोपी आदिवासियों को थानाध्यक्ष ने समझाते हुए भू स्वामित्व से संबंधित कागजात दिखाने का शुक्रवार तक समय दिया है. कागजात पेश नहीं करने की स्थिति में पूर्व के दर्ज मामले में दोषी लोगों की गिरफ्तारी होने की बात कही है.
मालूम हो कि पहुंसरा पंचायत के उफरैल मौजा अंतर्गत खाता 294, खेसरा 19,20 व 21 में कुल 31 एकड़ 66 डिसमिल भूमि सिसवा के ही 40 बर्मा शरणार्थी किसानों ने मसोमात अन्नपूर्णा देवी, पति स्वर्गीय गोरेलाल सिंह व हरि प्रसाद सिंह से निर्धारित रकम अदा कर खरीदी थी. संबंधित भूमि का मोटेशन करवा कर सभी किसान 1984 से ही दखलकार होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन गांव के ही कुछ आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा बेवजह विवाद उत्पन्न कर भूमि का अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है.
मामले को प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. दोनों पक्ष के लोगों के बीच व्याप्त तनाव को देखते हुए फिलहाल गांव में एक सेक्शन फोर्स व स्थानीय चौकीदारों की तैनाती किये जाने की बात एएसपी ने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें