सिकटी: उप विकास आयुक्त ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ व आवास सहायक के साथ इंदिरा आवास योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उप विकास आयुक्त अरशद अजीज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में इंदिरा आवास के अवशेष लक्ष्य में 480 बचा है, जो कि सरकारी निर्देशानुसार लाभुकों को अब तक आवंटित कर दिया जाना था, लेकिन जीएन शर्मा शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक कासत के असहयोगात्मक रवैये के कारण लाभुकों का खाता नहीं खुल सका है. डीडीसी ने बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती को निर्देश दिया कि 26 जनवरी तक इंदिरा आवास व प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खोलने का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर शाखा प्रबंधक के विरुद्ध जिला कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित करंे.
वहीं 13-14 का लक्ष्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया. वित्तीय वर्ष 2014-15 के 316 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि निर्गत कर दी गयी. ऐसे लाभुकों को लिंटर लेवल तक मकान बनाना है. इस काम के लिए आवास सहायक व बीडीओ को क्षेत्र भ्रमण कर सूचना प्राप्त करने का निर्देश दिया. इसके बाद इंदिरा आवास की अद्यतन स्थिति की स्थल जांच के लिए बीडीओ व डीडीसी बोकंतरी पंचायत पहुंचे, यहां आवास निर्माण की स्थिति सही मिली.