सिकटी: पीएचसी सिकटी में रविवार की रात इलाज के दौरान 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. इसके बाद मृतका के परिजनों ने पीएचसी में हंगामा किया. उग्र भीड़ को देख कर पीएचसी से सभी कर्मी फरार हो गये. सिकटी थाना के एएसआइ मो साहिद खान के प्रयास से परिजन शांत हुए तथा मृत महिला के शव को घर ले गये. सोमवार को महिला का अंतिम संस्कार किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सिकटी गांव निवासी बीबी हसरूल (60 वर्ष) की रविवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी. महिला के दामाद मो मुसहरू, मो सोमा ने उसे पीएचसी सिकटी लाया. मो मुसहरू व मो सोमा ने बताया कि उस समय डॉ विनोद विष्णोई ड्यूटी पर थे. पीएचसी पहुंचने पर डॉ ने कहा कि पीएचसी में दवाई नहीं है. इसके बाद वे दवाई का परची लिख कर अपने निवास स्थान पर चले गये. महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर को बुलाने गये, तो उन्होंने डाट-फटकार कर भगा दिया. इधर इलाज नहीं हो पाने के कारण महिला ने सिकटी पीएचसी में ही दम तोड़ दिया.
घटना के बाद मृत महिला के परिजनों ने पीएचसी परिसर में हंगामा किया तथा तोड़-फोड़ भी की. स्थिति गंभीर देख पीएचसी से सभी कर्मी फरार हो गये तथा इसकी सूचना सिकटी पुलिस को दी. सिकटी थाना के एएसआइ मो साहिद खान के समझाने के बाद परिजन शव को घर ले गये. सोमवार को महिला का अंतिम संस्कार किया गया. इधर मृत महिला के परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी उसी डॉक्टर के विरोध में लोगों ने हंगामा किया था. डॉ विनोद विष्णोई का मरीज के परिजनों के साथ व्यवहार सही नहीं रहता हैं. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी से संपर्क नहीं हो पाया.