फोटो:9-अलाव तापते लोग प्रतिनिधि, सिकटीहाड़ कंपाती पछुआ हवा व कड़ाके की ठंड से प्रखंड क्षेत्र में आम जनजीवन ठहर सा गया गया है. इसके बावजूद सरकारी स्तर पर प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. दो दिनों से भगवान भास्कर के दर्शन भी नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि विगत 48 घंटों से सर्द पछुआ हवा के चलने से जिले में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे बचने के लिए आम लोग घरों में दुबके पड़े हैं. सड़कें सुनसान पड़ी है. हालांकि इस कड़ाके के ठंड में भी छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने को विवश है. वहीं वृद्ध, गरीब-गुरबों के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा है. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष इस तरह का मौसम होने पर स्थानीय स्तर पर व सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी, पर इस बार ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय प्रशासन से सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है.
ठंड से एक बार फिर हुआ जन जीवन अस्त व्यस्त
फोटो:9-अलाव तापते लोग प्रतिनिधि, सिकटीहाड़ कंपाती पछुआ हवा व कड़ाके की ठंड से प्रखंड क्षेत्र में आम जनजीवन ठहर सा गया गया है. इसके बावजूद सरकारी स्तर पर प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. दो दिनों से भगवान भास्कर के दर्शन भी नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि विगत 48 घंटों से सर्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement