अररिया: ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद ने कार्यपालक पदाधिकारी नप अररिया को पत्र देकर अस्पताल रोड से ऑटो स्टैंड को हटाने की मांग की है.
परिषद ने पत्र में कहा कि अस्पताल रोड के दोनों तरफ अवैध रूप से ऑटो स्टैंड बना लेने के कारण अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. प्रतिदिन छोटी-बड़ी घटना भी होती रहती है.
अस्पताल में प्रवेश करने व निकलने में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. परिषद ने अस्पताल के आस-पास से अवैध रूप से बनाये गये ऑटो स्टैंड को हटवाने की दिशा में सख्त कदम उठाने की मांग की है. पत्र में परिषद के अध्यक्ष मुजफ्फर हाशमी, सचिव मो लाल आलम, मो गुड्डू आलम, मो फारूख, मतीन, मो युनूस, खुर्शीद सहित दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर है.