17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम विभाग ने चार बच्चों को मुक्त कराया

अररिया: अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के रजोखर स्थित एक बिस्कुट फैक्टरी में गुरुवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा छापामारी की गयी. छापामारी में बिस्कुट फैक्टरी में काम कर रहे चार बाल श्रमिकों को कब्जे में लिया गया. सभी बालश्रमिकों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया गया. जानकारी अनुसार रजोखर स्थित गाजियावादी मशहूर रस नामक […]

अररिया: अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के रजोखर स्थित एक बिस्कुट फैक्टरी में गुरुवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा छापामारी की गयी. छापामारी में बिस्कुट फैक्टरी में काम कर रहे चार बाल श्रमिकों को कब्जे में लिया गया. सभी बालश्रमिकों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया गया.

जानकारी अनुसार रजोखर स्थित गाजियावादी मशहूर रस नामक गोल्ड टोस्ट फैक्टरी में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अररिया नुनु लाल चौधरी व फारबिसगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार मिश्र ने छापामारी की. छापामारी में टिप इंडिया प्रोजेक्ट के साकेत श्रीवास्तव व चाइल्ड हेल्प लाइन के भी स्वयंसेवक शामिल थे.

इस दौरान चार बाल श्रमिकों को बरामद किया. इनमें मो राजा पिता शाह तौहिद, अब्दुल कलाम पिता शाह शोएब फारबिसगंज, एहसान पिता जियाउद्दीन रामपुर बोची व रमजान पिता शकील हलदिया गांव का रहने वाला है. नाबालिग बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया. काउंसेलिंग के बाद सीडब्लूसी ने अभिभावकों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे अभिभावकों को सीडब्लूसी के सदस्य बचनेश्वर मिश्र ने बच्चों को सौंप दिया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नुनु लाल चौधरी ने बताया कि फैक्टरी मालिक के विरुद्ध न्यायालय में अभियोग चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को प्रतिबंधित नियोजन के तहत काम कराया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें