जानकारी अनुसार रजोखर स्थित गाजियावादी मशहूर रस नामक गोल्ड टोस्ट फैक्टरी में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अररिया नुनु लाल चौधरी व फारबिसगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार मिश्र ने छापामारी की. छापामारी में टिप इंडिया प्रोजेक्ट के साकेत श्रीवास्तव व चाइल्ड हेल्प लाइन के भी स्वयंसेवक शामिल थे.
इस दौरान चार बाल श्रमिकों को बरामद किया. इनमें मो राजा पिता शाह तौहिद, अब्दुल कलाम पिता शाह शोएब फारबिसगंज, एहसान पिता जियाउद्दीन रामपुर बोची व रमजान पिता शकील हलदिया गांव का रहने वाला है. नाबालिग बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया. काउंसेलिंग के बाद सीडब्लूसी ने अभिभावकों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे अभिभावकों को सीडब्लूसी के सदस्य बचनेश्वर मिश्र ने बच्चों को सौंप दिया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नुनु लाल चौधरी ने बताया कि फैक्टरी मालिक के विरुद्ध न्यायालय में अभियोग चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को प्रतिबंधित नियोजन के तहत काम कराया जा रहा था.