पलासी : प्रखंड क्षेत्र के पकड़ी पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डाला में शुक्रवार को बीडीओ रेखा कुमारी ने आधार कार्ड पंजीयन कार्य का उदघाटन फीता काट कर किया. इस अवसर पर अधिकृत कंपनी आइएपी प्र लि दिल्ली के जिला मेनेजमेंट प्रभारी अरशद आलम, असदुर्रहमान, अनीसुर्रहमान व कंपनी के तकनीकी एक्सपर्ट मुकेश कुमार, सुपरवाइजर शादाब आदिल, विश्वंभर झा गुड्डू, सुमन कुमार, विनय कुमार, नवीन कुमार को प्रतिनियुक्ति किया गया.
आधार कार्ड पंजीयन कार्य का उदघाटन करने के बाद बीडीओ रेखा कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आधार कार्ड प्रत्येक परिवार के लिए जरूरी है. आधार कार्ड के बिना किसी परिवार के सदस्यों को कोई लाभ नहीं मिल सकेगा. आधार कार्ड पंजीयन कार्य के लिए केंद्र पर प्रतिनियुक्ति अभिकर्ता विश्वंभर झा गुड्डू ने लोगों को आधार कार्ड की आवश्यकता की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
इस मौके पर स्थानीय मुखिया सुनील मंडल, सरपंच दयानंद मंडल, वार्ड सदस्य संत लाल मंडल, किरण देवी, चंद्रेश्वर मंडल, अनिता देवी, पुष्पा देवी, बेबी देवी, राम प्रसाद पैक, दिनेश प्रसाद मंडल, पूरन लाल दास, महेश्वर मंडल, महावीर मंडल, सतीश चंद्र मंडल, अवधेश मंडल, रामानंद मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. आधार कार्ड पंजीयन कार्य प्रारंभ होने से स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है.