36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए रोस्टर का हुआ प्रकाशन

अररिया. टीइटी पास शिक्षक नियोजन के लिए जिले में बनी वर्ग एक से पांच व वर्ग छह से आठ तक के रोस्टर का प्रकाशन डीएम के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को प्रकाशित कर दी गयी है. प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए नगर निकाय, प्रखंड नियोजन तथा पंचायत नियोजन इकाइयों की रिक्ति को जिले के एनआइसी […]

अररिया. टीइटी पास शिक्षक नियोजन के लिए जिले में बनी वर्ग एक से पांच व वर्ग छह से आठ तक के रोस्टर का प्रकाशन डीएम के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को प्रकाशित कर दी गयी है. प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए नगर निकाय, प्रखंड नियोजन तथा पंचायत नियोजन इकाइयों की रिक्ति को जिले के एनआइसी में अपलोड करा दिया गया है. शिक्षक अभ्यर्थी पंचायत नियोजन, प्रखंड नियोजन व नगर निकाय नियोजन इकाई में विषय वार रिक्ति को एनआइसी के वेबसाइट से देख पायेंगे. प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में वर्ग एक से पांच में सामान्य विषय व उर्दू की रिक्ति है तथा वर्ग छह से आठ तक रिक्ति में गणित-विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंगरेजी, उर्दू व संस्कृत विषय की रिक्ति दिखायी गयी है. जिले में विभिन्न नियोजन इकाई में बंगला विषय के 35 रिक्ति उपलब्ध है. यह रिक्ति पूर्व से आ रहा है. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की रोस्टर का अनुमोदन डीएम द्वारा किये जाने के बाद इसे जिले के एनआइसी के वेबसाइट में डाल दिया गया है. रोस्टर देखने के लिए अभ्यर्थियों को शिक्षा कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों से 21 जनवरी तक आवेदन लिया जायेगा. आवेदन विभिन्न नियोजन इकाई द्वारा ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें