जोकीहाट. राजस्थान पुलिस व जोकीहाट पुलिस के संयुक्त प्रयास से गुरुवार की रात दो केबल तार चोरों को पकड़ा गया. राजस्थान पुलिस ने जोकीहाट थाना पुलिस के सहयोग से मो मंजूर पिता मो जलील टोला कामत व मो खालिद पिता महफूज तारण निवासी को गिरफ्तार किया है. जयपुर शहर थाना के एसएचओ दिलीप सिंह ने बताया कि दोनों चोरों के खिलाफ चार ड्रम अंडर ग्राउंड केबल तार चोरी का मामला दर्ज है. जिनकी अनुमानित कीमत बीस लाख के करीब है. दोनों चोरों ने केबल तार को दिल्ली के एक ठेकेदार के हाथ बेचा था़ इसे लेकर 15 नवंबर 2014 को शहर चौमुख पुलिस स्टेशन जयपुर में कांड संख्या 574/14 दर्ज किया गया था़ उक्त कांड में दोनों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. एसएचओ ने बताया कि इस कांड का मास्टर माइंड सनगोड़ा निवासी इदरीस घर से फरार है. इस छापामारी अभियान में जोकीहाट थाना के थानाध्यक्ष एमए हैदरी, पुअनि पुरुषोत्तम सिंह सदल-बल व राजस्थान से आये एसएचओ दिलीप सिंह, कांस्टेबुल पवन कुमार व ओम प्रकाश शामिल थे.
BREAKING NEWS
दो केबल तार चोर धराये
जोकीहाट. राजस्थान पुलिस व जोकीहाट पुलिस के संयुक्त प्रयास से गुरुवार की रात दो केबल तार चोरों को पकड़ा गया. राजस्थान पुलिस ने जोकीहाट थाना पुलिस के सहयोग से मो मंजूर पिता मो जलील टोला कामत व मो खालिद पिता महफूज तारण निवासी को गिरफ्तार किया है. जयपुर शहर थाना के एसएचओ दिलीप सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement