नहीं तो होगी कार्रवाई डीइओ ने बीइओ को दिया स्पष्ट निर्देशप्रतिनिधि, अररिया प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियमित शिक्षक के रहते हुए नियोजित शिक्षक विद्यालय के प्रभार में नहीं रहेंगे तथा उनके द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के खाता का संचालन किसी भी शर्त में नहीं किया जायेगा. यह निर्देश डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बीइओ बीआरपी के साथ सोमवार को आयोजित बैठक में दिया है. डीइओ श्री सिंह ने बैठक में जानकारी दी है कि विभागीय पत्र संख्या 809, दिनांक 12 दिसंबर 12 व जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा निर्गत निर्देश का विद्यालयों में शत-प्रतिशत अनुपालन नहीं हो रहा है जो अत्यंत खेद का विषय है. बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि विभागीय पत्र के आलोक में किसी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियमित शिक्षक के रहते हुए नियोजित शिक्षक विद्यालय के प्रभार में नहीं रहेंगे. अगर नियोजित शिक्षक द्वारा प्रभार देने में आनाकानी की जाती है तो विभागीय आदेश के आलोक में कार्रवाई की जायेगी. डीइओ श्री सिंह ने सभी बीइओ को निर्देश दिया कि मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर प्रभार नहीं देने वाले शिक्षक के द्वारा विद्यालय के वित्तीय मामले के संचालन पर रोक लगाने की कार्रवाई प्रारंभ करे. संबंधित शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने व वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश डीडीओ दिया जाय, इसके बावजूद यदि प्रभार आदान प्रदान में विलंब हो रहा है तो संबंधित शिक्षक पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व वित्तीय गबन का आरोप लगाते हुए नजदीकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जाय तथा अगर नियमित शिक्षक द्वारा प्रभार लेने में किसी प्रकार की असहमति जतायी जाती है तो उनके निलंबन के लिए कार्यालय को प्रस्ताव भेजें.
नियोजित शिक्षक विद्यालय के प्रभार में नहीं रहेंगे
नहीं तो होगी कार्रवाई डीइओ ने बीइओ को दिया स्पष्ट निर्देशप्रतिनिधि, अररिया प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियमित शिक्षक के रहते हुए नियोजित शिक्षक विद्यालय के प्रभार में नहीं रहेंगे तथा उनके द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के खाता का संचालन किसी भी शर्त में नहीं किया जायेगा. यह निर्देश डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बीइओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement