फोटो- 19-शिल्ड प्रदान करते एसडीओ प्रतिनिधि, फारबिसगंजनववर्ष के आगमन के अवसर पर स्थानीय मिथिला पब्लिक स्कूल में मीडिया एलेवन बनाम एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा क्रिकेट मैच खेला गया. इसमें टॉस जीत कर एसएसबी के कप्तान सहायक सेनानायक बांके बिहारी ने मीडिया एलेवन के कप्तान अमरेंद्र कुमार को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया़ मीडिया एलेवन ने निर्धारित 16 ओवर में 105 रन बनाये़ जवाब में एसएसबी की टीम 100 रन ही बना पायी. इस प्रकार मीडिया एलेवन पांच रनों से एसएसबी को हरा दिया़ मैच के अंपायर संजय कुमार आजाद व अखिलेश्वर कुमार झा, बीके भाष्कर थे. कमेंट्रेटर की भूमिका रौशन भारद्वाज व रविकांत झा ने निभयी. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि एसडीओ सुभाष नारायण, डीएसपी अजित कुमार सिंह, विद्यालय के निदेशक विकास मिश्रा, प्राचार्य पुतुल मिश्रा ने ट्रॉफी प्रदान किया़ मीडिया एलेवर ने अपने विजेता ट्रॉफी को एसएसबी की टीम को ही सौप दिया़ मीडिया एलेवन में अमरेंद्र कुमार, कुमार नितेश, रूपेश सिंह, अरुण झा, विपुल विश्वास, सतीश आनंद, शत्रुघ्न यादव, शाहजहां शाद, बब्लू सिंह, सतीश मिश्रा, अरुण कुमार सहित अन्य व एसएसबी टीम में अमोल राय, अजय कुमार, अश्विन कुमार, एचएम शर्मा, डी लाम्बा, राहुल देव, जितेन्द्र कुमार, रूदल प्रसाद, बी श्रीकृष्णा सहित अन्य ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया़ मौके पर रजनीकांत झा, संजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
मीडिया एलेवन ने एसएसबी को हराया
फोटो- 19-शिल्ड प्रदान करते एसडीओ प्रतिनिधि, फारबिसगंजनववर्ष के आगमन के अवसर पर स्थानीय मिथिला पब्लिक स्कूल में मीडिया एलेवन बनाम एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा क्रिकेट मैच खेला गया. इसमें टॉस जीत कर एसएसबी के कप्तान सहायक सेनानायक बांके बिहारी ने मीडिया एलेवन के कप्तान अमरेंद्र कुमार को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया़ मीडिया एलेवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement