फारबिसगंज: 18 नवंबर को सिमराहा थाना क्षेत्र के यूको बैंक मानिकपुर शाखा में हुई लूट के मामले में सिमराहा पुलिस ने एक नेपाली मूल के अपराधी को गिरफ्तार किया है.
सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के जागीर परासी से लूटी गयी राशि से खरीदी गयी नयी बाइक के साथ गिरफ्तार अपराधी चंदन कुमार राजभर पिता नंदलाल राजभर छोटकी बैरिया वार्ड नम्बर 06 जिला मोरंग नेपाल से फारबिसगंज थाना में डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने पूछताछ की़ इसके बाद डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि यूको बैंक लूट कांड में अपराधी सूर्या यादव के साथ जिस नेपाली युवक के संलिप्तता की बात कही जा रही थी, वह चंदन कुमार राजभर ही था़ उसने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़.
डीएसपी ने बताया कि लूट कांड में सिमराहा थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 729/14 में पहले ही शातिर विक्की यादव, मो सद्दाम ने न्यायालय ने आत्मसर्मपण कर दिया है. वहीं ट्रेनिंग स्कूल निवासी मो अनवर व भागकोहेलिया निवासी लूट कांड के लाइनर मो जहीर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है़ मौके पर डीएसपी के अलावे एसडीओ सुभाष नारायण, सिमराहा थानाध्यक्ष बीडी पंडित, अनि अखलेश कुमार, केके झा, पुलिस इंस्पेक्टर मो सफीउल्लाह, हरिराम सहित अन्य उपस्थित थे़