फोटो:17-पोशाक राशि वितरित करते मुखिया प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के मजलिसपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय विजय झा मुखिया टोला चंडीपुर में मंगलवार को पूर्व मुखिया विजय झा की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण किया गया. विद्यालय के वर्ग एक से पांच के कुल 86 छात्र-छात्राओं के बीच राशि वितरण किया गया. सीआरसीसी विदेश्वर चौधरी ने इसका शुभारंभ किया. मौके पर प्रधानाध्यापक शंभु कुमार राम, सहायक शिक्षक मिनी मधु, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष निर्मला देवी, सचिव सुभद्रा देवी, ग्रामीण संतोष ठाकुर, दुखन लाल थनदार, हरिहर प्रसाद सिंह, कुलानंद करदार, विंदेश्वर मंडल, डोमर लाल थनदार आदि उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्ग एक व दो के छात्र-छात्रा को पोशाक राशि 400 रुपये, छात्रवृत्ति 600 रुपये, वर्ग तीन व चार के छात्र-छात्राओं को पोशाक राशि 500 रुपये, छात्रवृत्ति 600 रुपये, वर्ग पांच के छात्र-छात्राओं को पोशाक राशि 500 रुपये, छात्रवृत्ति 1200 रुपये के दर से दिया गया. वहीं प्राथमिक विद्यालय बकराडांगी में पर्यवेक्षक मो सउद आलम के देखरेख में 207 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक मो अनवरूल हक, पैक्स अध्यक्ष मो मुजिबुर्रहमान, विशिस के सदस्यों ने पोशाक राशि का वितरण किया.
विद्यालय में वितरित किया गया पोशाक व छात्रवृत्ति राशि (प्रायोजित खबर)
फोटो:17-पोशाक राशि वितरित करते मुखिया प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के मजलिसपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय विजय झा मुखिया टोला चंडीपुर में मंगलवार को पूर्व मुखिया विजय झा की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण किया गया. विद्यालय के वर्ग एक से पांच के कुल 86 छात्र-छात्राओं के बीच राशि वितरण किया गया. सीआरसीसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement