27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपियों की जल्द करें गिरफ्तारी

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाडीआइजी राम नारायण सिंह के सामने पुलिस अनुसंधान में कुछ ऐसे बड़े मामले (जिन पर कार्रवाई नहीं हो पायी थी) सामने आये. सिकटी थाना क्षेत्र के आमगाछी निवासी नाबालिग मंजु की अधेड़ के साथ हुई सौदेबाजी के बाद शादी कराने के प्रयास व थानाध्यक्ष के कार्यशैली की भी चर्चा हुई. घटना के छठे दिन […]

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाडीआइजी राम नारायण सिंह के सामने पुलिस अनुसंधान में कुछ ऐसे बड़े मामले (जिन पर कार्रवाई नहीं हो पायी थी) सामने आये. सिकटी थाना क्षेत्र के आमगाछी निवासी नाबालिग मंजु की अधेड़ के साथ हुई सौदेबाजी के बाद शादी कराने के प्रयास व थानाध्यक्ष के कार्यशैली की भी चर्चा हुई. घटना के छठे दिन थानाध्यक्ष द्वारा वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना मिलने पर डीआइजी ने नाराजगी जतायी व संबंधित कांड संख्या 121/14 के आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मानव व्यापार को रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. जागरूकता रथ भी निकाला जाता है. इसके बावजूद इस प्रकार के मामलों में अगर कोई भी पुलिस पदाधिकारी ढुलमुल रवैया अपनाते हैं तो जांचोपरांत कार्रवाई होगी. वहीं थाना क्षेत्र के कौआकोह निवासी सकलदेव यादव हत्याकांड की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाने व इस कांड में अब तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत को भी डीआइजी ने गंभीरता से लेते हुए केस के आइओ पुअनि मैनेजर राय से अनुसंधान में तेजी लाने की बात कही. ज्ञात हो कि 2012 में हुए सकलदेव हत्याकांड में कांड संख्या 110/12 दर्ज तो हुआ, पर सकलदेव के परिजनों को अब तक न्याय नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें