22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति मद से काटी गयी राशि की गयी वापस

कुर्साकांटा: डीएम के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार प्रधानाध्यापक ने छात्रवृत्ति से काटी गयी राशि छात्र-छात्राओं को वापस कर दी. ज्ञात हो कि शुक्रवार को मध्य विद्यालय पहुंसी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्रवृत्ति राशि वितरण के दौरान सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा के रूप में राशि काटी थी. इसके बाद जागरूक छात्र-छात्राओं […]

कुर्साकांटा: डीएम के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार प्रधानाध्यापक ने छात्रवृत्ति से काटी गयी राशि छात्र-छात्राओं को वापस कर दी. ज्ञात हो कि शुक्रवार को मध्य विद्यालय पहुंसी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्रवृत्ति राशि वितरण के दौरान सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा के रूप में राशि काटी थी.

इसके बाद जागरूक छात्र-छात्राओं ने मोबाइल पर डीएम को शिकायत की थी. डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुर्साकांटा बीडीओ अंतिमा कुमारी व कुआड़ी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद को विद्यालय जाकर जांच करने का निर्देश दिया था. विद्यालय पहुंची बीडीओ ने छात्र-छात्राओं से जब पूछताछ की तो उन्होंने राशि सरस्वती पूजा मनाने के नाम पर स्वेच्छा से देने की बात कही थी. इस खबर को प्रभात खबर से प्रमुखता से छापा था.

सोमवार को प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद सिन्हा ने विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को राशि वापस की. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा मनाने के लिए तीन से पांच तक के छात्र-छात्राओं से 50 रुपये व वर्ग छह से आठ के छात्र-छात्राओं से 100 रुपये छात्रवृत्ति की राशि में से ली गयी थी. बीडीओ अंतिमा कुमारी के निर्देश पर बच्चों को उक्त राशि वापस किये जाने की बात उन्होंने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें