36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉलीबॉल में निवेदिता हाउस बना विजेता

-मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताप्रतिनिधि, अररियामोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आरएस में विगत एक सप्ताह से चल रहे विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता के बीच शुक्रवार को वॉलीबॉल, बैडमिंटन व स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. वॉलीबॉल का आयोजन हाउस आधारित था, जिसमें चार हाउस विवेकानंद, निवेदिता, एकलव्य व आरुणी के बच्चों के बीच […]

-मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताप्रतिनिधि, अररियामोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आरएस में विगत एक सप्ताह से चल रहे विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता के बीच शुक्रवार को वॉलीबॉल, बैडमिंटन व स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. वॉलीबॉल का आयोजन हाउस आधारित था, जिसमें चार हाउस विवेकानंद, निवेदिता, एकलव्य व आरुणी के बच्चों के बीच मैच खेला गया. इसमें निवेदिता हाउस विजेता रहा, जबकि आरुणी हाउस उप विजेता रहा. इसी प्रकार बैडमिंटन व स्लो साइकिल रेस में व्यक्तिगत स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसके पहले बालिकाओं के लिए मोमबत्ती प्रज्वलन, सूई-धागा, म्यूजिकल, खो-खो आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी. ये प्रतियोगिता 12 जनवरी 15 को होनेवाले स्वामी विवेकानंद जयंती सह युवा दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित किये जा रहे हैं. इसके साथ-साथ अंतर विद्यालय स्तर पर योगा, चित्रकला व लेख प्रतियोगिता भी आयोजित किये जा रहे हैं. विजयी प्रतिभागियों को आगामी 12 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर विद्यालय के संचालक डॉ संजय प्रधान ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों के उपस्थित रहने की संभावना है. प्राचार्य डॉ वीरेंद्र नाथ झा ने बताया कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों में छिपे गुणों का पता चलता है तथा छात्रों के कौशल विकास में मदद मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें