-डीएम ने किया चहटपुर पंचायत का निरीक्षण, का -योजनाओं की बारीकी से होगी जांचफोटो:16-प्रखंड कार्यालय में संचिकाओं की जांच करते डीएम.फोटो:17-आरटीपीएस भवन निर्माण की जांच करते डीएम व अन्य .प्रतिनिधि, पलासी डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को पलासी प्रखंड के चहटपुर पंचायत का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने पंचायत में ली गयी योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आयी कि पंचायत में स्वीकृत लगभग 2400 पेंशनधारियों की सूची में लगभग 1700 लाभुकों की जांच की गयी. इसमें विभिन्न पेंशन के 382 लाभुक फरजी पाये गये हैं. डीएम ने सभी लाभुकों से पेंशन मद में दी गयी राशि को वापस लेने का निर्देश दिया गया. इसके बाद उन्होंने 2011-12 में ली गयी योजनाओं का स्थल जांच की. इसमें कई योजनाएं अपूर्ण पायी गयीं. अपने जांच के क्रम में डीएम ने चहटपुर पंचायत में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र, पुस्तकालय भवन, सिलाई सेंटर भवन, सामुदायिक भवन, पंचायत कार्यालय भवन के निर्माण स्थल का जायजा लिया, लेकिन निरीक्षण के क्रम में सामुदायिक भवन व पंचायत कार्यालय भवन का कार्य शुरू नहीं होना पाया गया. पंचायत के निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि इस पंचायत के सभी योजनाओं की अब सिलसिलेवार ढंग से जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि पूरी तरह से जांच की जाती है, तो बहुत बड़ा घपला सामने आ सकता है. इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार, एसडीसी प्रदीप कुमार, बीडीओ संजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
-382 पेंशनधारी फरजी, राशि वापस लेने का निर्देश
-डीएम ने किया चहटपुर पंचायत का निरीक्षण, का -योजनाओं की बारीकी से होगी जांचफोटो:16-प्रखंड कार्यालय में संचिकाओं की जांच करते डीएम.फोटो:17-आरटीपीएस भवन निर्माण की जांच करते डीएम व अन्य .प्रतिनिधि, पलासी डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को पलासी प्रखंड के चहटपुर पंचायत का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement