फोटो:13-रिजल्ट कार्ड लेने के लिए अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि, अररियाबिहार प्रारंभिक उर्दू व बांग्ला (विशेष) शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 के प्रथम पत्र (एक से पांच) तथा दोनों पत्रों (एक से पांच) व (छह से आठ) के सफल अभ्यर्थियों का संशोधित रिजल्ट कार्ड शुक्रवार से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर से वितरण प्रारंभ किया गया. रिजल्ट कार्ड वितरण के लिए चार काउंटर बनाये गये थे. चारों काउंटर पर दो-दो कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. टीइटी पास अभ्यर्थी कतारबद्ध होकर शांतिपूर्वक अपना रिजल्ट कार्ड प्राप्त कर रहे थे. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक से पांच वर्ग के लिए 1954 अभ्यर्थी टीइटी पास किया है. वर्ग छह से आठ के लिए मात्र 15 अभ्यर्थी टीइटी में सफल हुए हैं. कुल 1969 टीइटी पास अभ्यर्थियों के बीच रिजल्ट कार्ड बंटा जायेगा. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने जानकारी दी है कि टीइटी पास अभ्यर्थी को ही अपने प्रवेश पत्र के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि वितरण काउंटर कार्यरत कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि प्रवेश पत्र पर लगे फोटो का अभ्यर्थी के साथ मिलान कर ही रिजल्ट कार्ड दिया जाना है. अन्य किसी को रिजल्ट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जायेगा. काउंटर में कार्यरत कर्मियों में महबूब नवी, राम चंद्र रजक, सदानंद पासवान, मो हफीज उद्दीन, ओम प्रकाश, मो महबूब अलि, गुलाब महबूब व रव्वानी शामिल हैं.
उर्दू-बांग्ला टीइटी अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड वितरित
फोटो:13-रिजल्ट कार्ड लेने के लिए अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि, अररियाबिहार प्रारंभिक उर्दू व बांग्ला (विशेष) शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 के प्रथम पत्र (एक से पांच) तथा दोनों पत्रों (एक से पांच) व (छह से आठ) के सफल अभ्यर्थियों का संशोधित रिजल्ट कार्ड शुक्रवार से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर से वितरण प्रारंभ किया गया. रिजल्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement