Advertisement
आवश्यक होने पर ही घर से निकले
अररिया : हाड़ कंपा देने वाली सर्द पछुआ हवाओं ने गुरुवार को लोगों के घरों में दुबके रहने को विवश कर दिया. सरकारी महकमा में अवकाश व व्यवहार न्यायालय बंद रहने से आम दिनों की अपेक्षा लोगों की आवाजाही कम रही. इसके बावजूद कामकाजी लोगों के लिए घर से बाहर आना मजबूरी बनी रही. गांव-देहात […]
अररिया : हाड़ कंपा देने वाली सर्द पछुआ हवाओं ने गुरुवार को लोगों के घरों में दुबके रहने को विवश कर दिया. सरकारी महकमा में अवकाश व व्यवहार न्यायालय बंद रहने से आम दिनों की अपेक्षा लोगों की आवाजाही कम रही. इसके बावजूद कामकाजी लोगों के लिए घर से बाहर आना मजबूरी बनी रही.
गांव-देहात से लाकर शहर के दुकानों तक दूध पहुंचाने वाला दियारी निवासी कैलाश ने कहा कि मजबूरी है. रोजगार करते हैं. घर में बैठे जायेंगे तो एक तो घर का चूल्हा नहीं जलेगा और दूसरा रोजगार में नुकसान भी उठाना पड़ेगा. सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा बाइक चलाने वालों की तादाद भी कम रही.
नहीं हुआ सूरज का दर्शन
कुहासे की चादर के कारण गुरुवार को दिनभर भगवान भास्कर के भी दर्शन नहीं हुए. लोगों ने अलाव जला कर या कमरों में हीटर जला कर शरीर को गरम करने का प्रयास किया. बकरा-बकरी, मवेशी पालक किसानों अपने पशुओं की सुरक्षा के लिए अलाव जलाया. जूट निर्मित बोरा से बना झूल ओढ़ा कर भी पशुओं को ठंड से बचाव का प्रयास करते दिखे. कटहल पेड़ से टहनी काटते किसान हसीब ने बताया कि बकरा-बकरी को आज घर से बाहर नहीं निकाला. इससे उसके खाने का इंतजाम में लगा हूं. रिक्शा चालक तनवीर ने बताया कि चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी हो रही है. उसने कहा कि परेशानी तो नियति है बाबू! रिक्शा चलेगा तभी तो पेट शांत होगा, वरना चूल्हा नहीं जल पायेगा.
बस स्टैंड दिखा सूना-सूना
ठंड व छुट्टी का दिन होने के कारण बस स्टैंड सूना-सूना सा दिखा. लोग दिन भर कहीं जाने से परहेज करते रहे. बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या कम दिखी. एक वाहन के बुकिंग क्लर्क ने बताया कि ठंड के कारण लंबी दूरी के वाहनों की भी बुकिंग कम हो रही है. आस पास जाने वाले लोग ही सवारी पकड़ने के लिए बस स्टैंड की ओर रुख कर रहे हैं.
नहीं हो पायी है अलाव की व्यवस्था
कड़ाके की ठंड में भी सरकारी स्तर से अलाव कीव्यवस्था नहीं हो पायी है. इसके कारण लोग जिला प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन की ओर टकटकी लगाये हुए हैं.
लोगों का कहना है कि गांवों में अलाव की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन से अंचल को राशि भेज दी गयी है, पर अंचल प्रशासन की ओर से गांवों या चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है. इसके कारण परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement