Advertisement
सीमा पर चौकस हैं एसएसबी जवान
सिकटी : केंद्रीय एजेंसी द्वारा देश में आतंकी हमले की जतायी गयी संभावना के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गश्ती तेज कर दी है. खुली सीमा से आवाजाही वाले रास्ते तथा अन्य जगहों पर जवानों द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है. सीमा पार से हर आने-जाने वालों पर पैनी […]
सिकटी : केंद्रीय एजेंसी द्वारा देश में आतंकी हमले की जतायी गयी संभावना के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गश्ती तेज कर दी है. खुली सीमा से आवाजाही वाले रास्ते तथा अन्य जगहों पर जवानों द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है. सीमा पार से हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
इसके साथ ही वाहनों की भी सघन जांच की जा रही है. एसएसबी कैंप के सिकटी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में 15 किलोमीटर खुली सीमा है. पर हाई अलर्ट होने को लेकर सीमा पर गश्ती बढ़ा दी गयी है. इसके अलावा सरकारी उपक्रम जैसे विद्यालय, बैंक, प्रखंड मुख्यालय सहित सभी सरकारी संस्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जवान गश्ती के क्रम में पैनी नजर रख रहे हैं.
इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है. आतंकियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश करने के संभावित सभी खुफिया रास्तों पर भी जवान मौजूद हैं, ताकि आतंकी अपने मनसूबे में कामयाब न हों. उन्होंने बताया कि नो मेंस लैंड के आसपास अतिक्रमण से इस कार्य में थोड़ी कठिनाई आ रही है, जबकि दोहरी नागरिकता वाले लोगों के कारण ज्यादा परेशानी हो रही है. दोहरी नागरिकता वाले लोगों की संख्या सैकड़ों में है. इसे उजागर करने के लिए स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन से सहयोग लिया जा रहा है. स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर ही इनके गलत इरादों को रोका जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement