फोटो:19-कंबल वितरित करते आइजी प्रतिनिधि, फारबिसगंज अररिया जिला सामुदायिक पुलिस फंड से प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत स्थित महादलित धत्ता टोला वार्ड संख्या आठ में गुरुवार को एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित कुमार जैन ने महादलित परिवार के 50 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. वहीं शिविर में ही नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार ने लगभग 50 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की. इसके साथ ही डॉ राहुल कुमार ने महादलित परिवार के लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया. मौके पर पुलिस विभाग ने 25 बच्चों के बीच दूध का बोतल व मुखिया प्रवीण कुमार दास ने 11 व्यक्ति के बीच प्रति व्यक्ति 11 किलो अनाज का वितरण किया. इस अवसर पर आइजी ने कहा कि यह आयोजन पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की बेहतरी के लिए किया गया है. जरूरत है सबल बनने की. इसके लिए नशा मुक्त समाज बना कर शिक्षा प्राप्त करें. आपके बच्चे शिक्षित होंगे तो आप सबल होंगे. उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर इसे प्राप्त करने का भी आह्वान किया. मौके पर एसपी विजय कुमार वर्मा, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मो सफीउल्लाह, थानाध्यक्ष विपिन कुमार, समाजसेवी फातमा खातून, गिरजानंद दास, मुखिया प्रवीण कुमार दास, सिमराहा थानाध्यक्ष बीडी पंडित, जोगबनी थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
आइजी ने किया कंबल का वितरण
फोटो:19-कंबल वितरित करते आइजी प्रतिनिधि, फारबिसगंज अररिया जिला सामुदायिक पुलिस फंड से प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत स्थित महादलित धत्ता टोला वार्ड संख्या आठ में गुरुवार को एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित कुमार जैन ने महादलित परिवार के 50 लोगों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement